लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में आज यानी सोमवार की सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह घटना लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में हुई है. होटल में आग लगने की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में आज यानी सोमवार की सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह घटना लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में हुई है. होटल में आग लगने की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि होटल के कमरों में कई लोग फंसे हुए हैं. वहीं इसके अलावा कई लोगों की आग से झुलसने की भी खबर सामने आ रही है. होटल में फंसे हुए लोगों को खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है.
बता दें कि लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में लेवाना होटल स्थित है. ये लखनऊ रेलवे स्टेशन से निकट ही है। होटल के पास में ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन भी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो होटल में लगी आग काफी भयानक है. वहीं होटल के अंदर काफी लोग मौजूद हैं. लोगों को इमरजेंसी एग्जिट गेट को तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है.
वहीं, घटना स्थल से लोगों को निकालने के लिए होटल की खिड़कियों को भी तोड़ा गया है. आग से झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मौजूद है. बताया जा रहा है कि होटल में आग लगने के दौरान धुंए से दम घुटने की वजह से भी कई लोग बेहोश हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि इस दौरान एक शख्स को बेहोश होने के बाद रस्सी के सहारे बचाया गया है. वहीं बेहोश हुए शख्त को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस दौरान फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं लखनऊ के डीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चलेगा.