Uttarpradesh Election 2022; भाजपा, बीएसपी के बाद समाजवादी पार्टी ने भी जारी की 8 उम्मीदवारों की सूची

Uttarpradesh Election 2022 उत्तरप्रदेश . Uttarpradesh Election 2022  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं. भाजपा, बीएसपी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण एक लिए 8 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इस लिस्ट में पार्टी […]

Advertisement
Uttarpradesh Election 2022; भाजपा, बीएसपी के बाद समाजवादी पार्टी ने भी जारी की 8 उम्मीदवारों की सूची

Girish Chandra

  • January 28, 2022 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttarpradesh Election 2022

उत्तरप्रदेश . Uttarpradesh Election 2022  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं. भाजपा, बीएसपी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने चौथे चरण एक लिए 8 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इस लिस्ट में पार्टी ने पटियाली से नादिरा सुल्तान, बदायूं के बदायूं सदर से रईस अहमद, सीतापुर से सिधौली से डॉ. हरगोविंद भार्गव, लखनऊ के मलिहाबाद (सुरक्षित) से पूर्व सांसद सुशीला सरोज, मोहनलालगंज (सुरक्षित) से विधायक अम्ब्रीश पुष्कर, कानपुर देहात के सिकंदरा से प्रभाकर पाण्डेय, कानपुर नगर के कैंट क्षेत्र के मोहम्मद हसन रूमी तथा बांदा सदर से मंजुला सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

लखनऊ की महिलाबाद सीट पर साल 2017 में भाजपा की जय देवी ने चुनाव जीता था और सपा उम्मीदवार राजबाला रावत को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार इस सीट केंद्रीय मंत्री की पत्नी के बजाय उनके बेटे को चुनावी मैदान में उताराने की चर्चा है. वहीँ समजवादी पार्टी ने भी इस बार इस सीट पर सुशीला सरोज को टिकट देकर यहां की जनता को एक अलग सन्देश देने का प्रयास किया हैं.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

Advertisement