Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भगवा से फिर पीली हुईं यूपी हज हाउस दीवारें, सफाई में बोले सचिव, ‘ठेकेदार ने कलर गाढ़ा कर दिया गया था’

भगवा से फिर पीली हुईं यूपी हज हाउस दीवारें, सफाई में बोले सचिव, ‘ठेकेदार ने कलर गाढ़ा कर दिया गया था’

लखनऊ स्थित हज हाउस की दीवारों पर भगवा कलर कर दिए जाने के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भगवा कलर को लेकर कहा था कि यह इमारत की सुंदरता के लिए किया गया है. लेकिन बाद में हज हाउस समिति के सचिव आर पी सिंह ने पेंट के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कलर गाढ़ा कर दिया था जिसपर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
हज हाउस
  • January 7, 2018 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हज हाउस की दीवारें अब फिर से पुराने रंग में नजर आ रही हैं. हज हाउस की दीवारों को भगवा रंग में रंगे जाने के बाद उसपर फिर से पुताई कर दी गई है. हज हाउस की दीवारों पर भगवा रंग कर दिया गया था इसको लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही थी. दीवार के रंग पर विवाद से मामला बिगड़ता देख बैकफुट पर आई राज्य सरकार ने सफाई दी है. हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने रंग के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. एक पत्र जारी कर आरपी सिंह ने कहा कि हज समिति द्वारा कार्यालय की रंगाई पुताई का कार्य ठेकेदार को दिए निर्देश के मुताबिक कराया जा रहा था.

सचिव आरपी सिंह ने पत्र में लिखा है कि मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जो कलर बाउंड्रीवॉल पर करने के लिए कहा गया था उसमें कलरिंग को गाढ़ा कर दिया गया था, जो निर्देशों के विपरीत था. इसे तत्काल संज्ञान में लेकर निर्देशों के अनुसार कार्य को सुधारने के लिए कह दिया गया है. मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हज हाउस की भगवा रंग से पुताई पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कहा था कि भगवा रंग पर विवाद नहीं करना चाहिए यह इमारत की सुंदरता के लिए किया गया था. हज हाउस के कलर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी. सूबे की बीजेपी सरकार पर भगवा रंग कराने के आरोप लगाए गए. लेकिन अब फिर से दीवारों का कलर हल्का पीला कर दिया गया है.

दरअसल हज हाउस की दीवार को भगवा रंग से पुताई किए जाने पर इसलिए विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि जिस तरह से नीला बसपा, लाल समाजवादी पार्टी का प्रतीक माना जाता है उसी तरह भगवा रंग बीजेपी और संघ का प्रतीक कलर माना जाता है. योगी सरकार पर पिछले साल कई जगह स्कूलों को भगवा रंग से पुतवाए जाने के आरोप लगे थे. हालांकि बाद में सामने आया कि स्कूलों पर भगवा कलर सरकार के आदेश पर नहीं ग्राम प्रधानों की मर्जी से किया गया था.

Tags

Advertisement