Lucknow: नोएडा-गाजियाबाद के बाद लखनऊ में भी अब कोरोना की एंट्री, थाईलैंड से लौटी महिला हुई पॉजिटिव

लखनऊ: नोएडा और गाजियाबाद के बाद राजधानी लखनऊ में भी अब कोरोना को एंट्री हो चुकी है, यहां थाईलैंड से कोरोना संक्रमित महिला लौटी थी और उसे कोरोना के लक्षण थे. जब जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमित पुष्टि हुई. उसके घर पर महिला को आइसोलेशन में रखा गया है. आपको बता दें कि एक […]

Advertisement
Lucknow: नोएडा-गाजियाबाद के बाद लखनऊ में भी अब कोरोना की एंट्री, थाईलैंड से लौटी महिला हुई पॉजिटिव

Deonandan Mandal

  • December 22, 2023 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: नोएडा और गाजियाबाद के बाद राजधानी लखनऊ में भी अब कोरोना को एंट्री हो चुकी है, यहां थाईलैंड से कोरोना संक्रमित महिला लौटी थी और उसे कोरोना के लक्षण थे. जब जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमित पुष्टि हुई. उसके घर पर महिला को आइसोलेशन में रखा गया है. आपको बता दें कि एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं जिसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।

चंदरनगर की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के चंदरनगर की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से महिला को सर्दी-जुकाम और बुखार की दिक्कत थी. ऐसे में जब जांच करवाई गई तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इस संबंध में कोविड जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.निशांत निर्वाण ने बताया कि महिला में कोरोना के सामान्य लक्षण मिले हैं. महिला के साथ रह रहे सभी लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी टीम ने की है. खास बात यह है कि इस महिला को कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 की शिकायत नहीं है।

देशभर में नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर अलर्ट

आपको बाता दें कि थाईलैंड से एक हफ्ते पहले 75 वर्षीय महिला आई है. दो दिन पहले सर्दी जुकाम और बुखार की वजह से उन्होंने जांच कराई तो कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद घर में डॉक्टरों और परिजनों की निगरानी में 75 वर्षीय महिला आइसोलेट हैं. वहीं देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर अलर्ट है. बता दें कि बीते दिनों नोएडा-गाजियाबाद में कोरोना केस सामने आए, यहां संक्रमित मरीज नेपाल से लौटा था जो नोएडा के सेक्टर-36 निवासी है. वहीं गाजियाबाद के विजयनगर के रहने वाले 36 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement