लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बने नए उप सेना प्रमुख, जानें इनकी खासियत

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भारतीय सेना का नया उप सेना प्रमुख बनाया गया है. 1984 से भारतीय आर्मी में सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने सेना की छवि सुधारने के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जिनकी तारीफ आज भी पूरी दुनिया करती है. कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू लेफ्टिनेंट जनरल बीएस […]

Advertisement
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू बने नए उप सेना प्रमुख, जानें इनकी खासियत

Aanchal Pandey

  • April 29, 2022 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भारतीय सेना का नया उप सेना प्रमुख बनाया गया है. 1984 से भारतीय आर्मी में सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने सेना की छवि सुधारने के लिए कई ऐसे काम किए हैं, जिनकी तारीफ आज भी पूरी दुनिया करती है.

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू नए सेना प्रमुख बनाए गए हैं, उनका पूरा नाम है बग्गावली सोमशेखर राजू है. 19 अक्टूबर 1963 में कर्नाटक के दवनागेरे जिले में बीएस राजू का जन्म हुआ था. उन्होंने बीजापुर के सैनिक स्कूल में पढ़ाई की, और बाद में पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी से भर्ती हुए. इसके अलावा उन्होंने वेलिंग्टन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और इंग्लैंड स्थित रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से स्नातक स्तर की पढ़ाई की. कैलिफोर्निया स्थित मॉन्टेरे के नेवल पोस्टग्रैजुएट स्कूल से उन्होंने स्नातकोत्तर की पढ़ाई की.

बीएस राजू और पत्नी शकुंतला राजू और के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. 1984 में बीएस राजू सेना के 11 जाट रेजिमेंट में जुड़े, साल 2011 में उन्हें ब्रिगेडियर बनाया गया और उस समय उन्हें उरी ब्रिगेड की जिम्मेदारी सौंपी गई. 2012 तक यहां उरी ब्रिगेड की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें कई और महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया.

बीएस राजू को मिल चुके ये सम्मान

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को उनके उच्चतम कार्य के लिए उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. अपने करियर के दौरान बीएस राजू जाट रेजिमेंट्स (11 और 15) और XV Corps के कमांडेंट भी रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को जम्मू और कश्मीर की काफी ज्यादा जानकारी हैं, उन्होंने लगभग पांच बार जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का मोर्चा संभाला है.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

Advertisement