Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LS Election Opinion Poll 2024: मोदी सरकार के काम से कितनी संतुष्ट यूपी की जनता, आए चौंकाने वाले आंकड़े

LS Election Opinion Poll 2024: मोदी सरकार के काम से कितनी संतुष्ट यूपी की जनता, आए चौंकाने वाले आंकड़े

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोट साधने में लग गए हैं. लोकसभा चुनाव में यूपी जैसे बड़े राज्यों की हमेशा से अहम भूमिका रही है क्योंकि यहीं सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में यूपी की जनता के क्या विचार हैं, उनका रुख किसकी ओर है, […]

Advertisement
PM Narendra Modi
  • December 25, 2023 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोट साधने में लग गए हैं. लोकसभा चुनाव में यूपी जैसे बड़े राज्यों की हमेशा से अहम भूमिका रही है क्योंकि यहीं सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में यूपी की जनता के क्या विचार हैं, उनका रुख किसकी ओर है, यह जानना जरूरी है जाता है. एबीपी सी-वोटर ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे (LS Election Opinion Poll 2024) किया है. इसमें जनता से पीएम मोदी के कामकाज को लेकर सवाल किए गए. आइए देखते हैं इसके नतीजे.

कितने लोग पीएम के काम से संतुष्ट?

सर्वे में जनता से पूछा गया कि वो मोदी सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. इसके जवाब में 48 फीसद लोगों ने खुद को पीएम के काम से बहुत संतुष्ट बताया. वहीं 27% लोग कम संतुष्ट दिखे. इसके अलावा 25 फीसद लोगों ने उनके काम से असंतुष्टी जताई. देखें रिपोर्ट-

  • बहुत संतुष्ट- 48%
  • कम संतुष्ट- 27%
  • असंतुष्ट- 25%
  • पता नहीं- 0%

सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं?

लोकसभा चुनाव के लिए हुए इस ओपिनियन पोल (LS Election Opinion Poll 2024) के मुताबिक, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को सबसे ज्यादा (73-75) सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, कांग्रेस और सपा के गठन को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. बात करें बीएसपी की तो, उनके खाते में 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.

  • एनडीए- 73-75 सीटें
  • कांग्रेस+सपा- 4-6 सीटें
  • बीएसपी- 0-2 सीटें

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में बना नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1500 से ज्यादा तबला वादकों ने एक साथ दी प्रस्तुति

Advertisement