Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LPG सिलेंडर पर खत्म हुई सब्सिडी, अब सिर्फ इनलोगों को मिलेगी छूट

LPG सिलेंडर पर खत्म हुई सब्सिडी, अब सिर्फ इनलोगों को मिलेगी छूट

नई दिल्ली, महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक बुरी खबर है. रसोई गैस के सिलेंडर पर राहत की उम्मीद करने वाले लोगों को इस खबर से निराशा होने वाली है. दरअसल, सरकार ने बिलकुल साफ कर दिया है कि अब उज्ज्वला योजना को छोड़ एलपीजी सिलेंडर पर किसी भी प्रकार की […]

Advertisement
LPG Subsidy Rule Change
  • June 3, 2022 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक बुरी खबर है. रसोई गैस के सिलेंडर पर राहत की उम्मीद करने वाले लोगों को इस खबर से निराशा होने वाली है. दरअसल, सरकार ने बिलकुल साफ कर दिया है कि अब उज्ज्वला योजना को छोड़ एलपीजी सिलेंडर पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी जाएगी. बाकी सभी कैटेगरी के ग्राहकों बिना सब्सिडी वाले रेट पर ही एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा, उन्हें कोई छूट नहीं दी जाएगी.

अब नहीं मिलेगी सब्सिडी

बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये ऐलान किया था कि एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ गरीब महिलाओं व अन्य लाभार्थियों को मिलेगा. इनके अलावा बाकी के सभी परिवारों को मार्केट प्राइस पर ही सिलेंडर खरीदना होगा. वित्त मंत्री ने पिछले महीने डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का भी ऐलान किया था, उस समय पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की गई थी. इसके साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए साल में 12 सिलेंडर पर 200-200 रुपये की सब्सिडी देने की भी घोषणा की थी.

फिलहाल, दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है. और जो लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें मौजूदा कीमत के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर में 200 रूपये की छूट दी जाएगी यानी उन्हें अब सिलेंडर 803 रुपये में मिलेगा. इन लाभार्थियों को सब्सिडी के 200 रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को छोड़ बाकी सभी कैटेगरी के ग्राहकों बिना सब्सिडी वाले रेट पर ही एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा.

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस


Advertisement