नई दिल्ली। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब LPG सिलेंडर के बढ़े हुए दाम भी चुकाने होंगे. मई के पहले दिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. 19 किलो वाणिज्यिक एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.50 रुपये कर दी गई है, जबकि […]
नई दिल्ली। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब LPG सिलेंडर के बढ़े हुए दाम भी चुकाने होंगे. मई के पहले दिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. 19 किलो वाणिज्यिक एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.50 रुपये कर दी गई है, जबकि 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत वर्तमान में 655 रुपये है. इससे पहले 1 अप्रैल से, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.1 मार्च को रसोई गैस की कीमतों में 105 रुपये की बढ़ोतरी की हुई थी. आपको बता दें कि अब से 1 मई को उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
कोलकाता – 2455 रुपये, मुंबई – 2307 रुपये, चेन्नई – 2508 रुपये
1 मार्च को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जो 22 मार्च को 9 रुपये कम हो गई थी. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से 1 फरवरी 2022 के बीच कीमतों में गिरावट आई थी. कमर्शियल सिलेंडरों में 170 रुपये की वृद्धि की गई.
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2016 में की थी. आपको बता दें कि आज ही के दिन 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के बीच मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांटने का अभियान चलाया गया. इस योजना की उपलब्धियों को देखते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 1 मई 2022 को उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाना शुरू कर दिया है.
इस अवसर पर तेल विपणन कंपनियों द्वारा 5000 एलपीजी पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोगों को योजना की जानकारी दी जाएगी और नए कनेक्शन भी बांटे जाएंगे.1 मार्च को रसोई गैस की कीमतों में 105 रुपये की वृद्धि की गई थी. इन पंचायतों में लोग अपनी प्रतिक्रिया देंगे और एलपीजी का उपयोग जारी रखने के उद्देश्य से अधिक से अधिक ग्राहकों को नामांकित करने का प्रयास किया जाएगा.