नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने कमर्शियल 19 किलोग्राम सिलेंडर और 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। अधिकारियों ने बताया कि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 30.50 रुपये कम हो गई है. 1 अप्रैल से दिल्ली में कीमत 1,764.50 रुपये है. 5 किलो FTL की कीमत 7.50 रुपये कम की गई है.
1 मार्च को तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद कीमत बढ़कर 1,795 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। बता दें कि 1 फरवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई महानगरों में इंडेन गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग थीं। 1 मार्च से सभी प्रमुख शहरों में इंडेन गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई।
मार्च में, सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 3,300 रुपये से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया था। यह कर विशेष अतिरिक्त कर (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। इस अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल पर आकस्मिक कर में वृद्धि की गई है और डीजल निर्यात कर को 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया था। इसके अलावा पेट्रोल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाले कर को पहले की तरह शून्य रखा गया था। वहीं फिलहाल सिलेंडर की कीमतों को कम करने की वजह का पता नहीं चला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदूस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करते हैं। कीमतों में उतार-चढ़ाव ईंधन की लागत और बाजार के हाल पर निर्भर करती है।
Delhi Traffic Advisory: आज भारत मंडपम में कार्यक्रम, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…