LPG Price Hike: एक बार फिर बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने में मिलेगी एक टंकी

नई दिल्लीः हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। आज सभी शहरों में कीमतें अपडेट कर दी गई हैं. तेल कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बार कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये का इजाफा हुआ है. […]

Advertisement
LPG Price Hike: एक बार फिर बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने में मिलेगी एक टंकी

Tuba Khan

  • March 1, 2024 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। आज सभी शहरों में कीमतें अपडेट कर दी गई हैं. तेल कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बार कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये का इजाफा हुआ है.

हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1,769.50 रुपये में उपलब्ध होगा। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 24 रुपये और चेन्नई में 23.50 रुपये बढ़ीं हैं. नए एलपीजी रेट आज से देश भर के सभी शहरों में लागू हो जाएंगी। बता दें तेल कंपनियों ने सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के रेट में बदलाव अगस्त में हुआ था।

कमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट

  • राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,795 रुपये हो गई। फरवरी में कीमत 1,769.50 रुपये थी.
  • कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये है. पिछले महीने कीमत 1887 रुपये थी.
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,749 रुपये है.
  • चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये हो गई है।

घरेलू सिलेंडर की कीमत

वहीं देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें नहीं बदली हैं। आज भी इनकी कीमतें स्थिर हैं. इसका मतलब है कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। इनकी कीमतों में आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की कटौती की गई थी।

शाहजहां के वकील को देखने के बाद बोले हाई कोर्ट चीफ जस्‍ट‍िस, आइए आपका इंतजार था!

 

 

 

Advertisement