Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LPG hike: अगले हफ्ते फिर महंगा हो सकता है गैस-सिलेंडर,जानें कितना होगी कीमत

LPG hike: अगले हफ्ते फिर महंगा हो सकता है गैस-सिलेंडर,जानें कितना होगी कीमत

नई दिल्ली . LPG hike देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है,खान-पान की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीज़ल तक देश में हर रोज महंगा हो रहा है. इसी कर्म में खबर सामने आ रही है कि अगले हफ्ते फिर रसोई गैस के दाम बड़ सकते है. आपको बता दें कुछ समय पहले नेचुरल गैस के […]

Advertisement
LPG hike
  • October 27, 2021 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली . LPG hike देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है,खान-पान की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीज़ल तक देश में हर रोज महंगा हो रहा है. इसी कर्म में खबर सामने आ रही है कि अगले हफ्ते फिर रसोई गैस के दाम बड़ सकते है. आपको बता दें कुछ समय पहले नेचुरल गैस के दाम बड़े थे, जिससे CNG, PNG गैस महंगी हुई थी. वही आज बुधवार को ईधन के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

क्यों बड़ सकते है गैस-सिलेंडर के दाम

खबरों के मुताबिक एलपीजी सिलिंडर सामन्य लागत से 100 रूपये कम में बिक रहा है जिसकी वजह से अगले हफ्ते से एलपीजी के दाम बड़ सकते है.एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम कितने बढ़ेंगे अभी इस विषय पर कोई भी आधिकारिक जानकारी हासिल नहीं हुई है,जल्द सरकार इस पर जानकारी देगी। इससे पहले इसी महीने 6 अक्टूबर को गैस के दाम 15 रूपये बड़े थे. आपको बता दे दिल्ली और मुंबई में गैस-सिलेंडर के दाम 899 रूपये है.वही कोलकत्ता में यह 926 रूपये तक पहुंच गई है. देश में सभी को इसी दर से 12 गैस-सिलेंडर सभी पात्र परिवारों को मिलते है.

यह भी पढ़ें:

हिमाचल के ट्रैवल ब्लॉगर की मेक्सिको होटल में गोलीबारी से मौत: रिपोर्ट

We respect Quinton de Kock’s decision: Temba Bavuma: हम क्विंटन डिकाक के फैसले का सम्मान करते है:तेंबा बवुमा

 

Tags

Advertisement