नई दिल्ली . LPG hike देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है,खान-पान की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीज़ल तक देश में हर रोज महंगा हो रहा है. इसी कर्म में खबर सामने आ रही है कि अगले हफ्ते फिर रसोई गैस के दाम बड़ सकते है. आपको बता दें कुछ समय पहले नेचुरल गैस के […]
नई दिल्ली . LPG hike देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है,खान-पान की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीज़ल तक देश में हर रोज महंगा हो रहा है. इसी कर्म में खबर सामने आ रही है कि अगले हफ्ते फिर रसोई गैस के दाम बड़ सकते है. आपको बता दें कुछ समय पहले नेचुरल गैस के दाम बड़े थे, जिससे CNG, PNG गैस महंगी हुई थी. वही आज बुधवार को ईधन के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
खबरों के मुताबिक एलपीजी सिलिंडर सामन्य लागत से 100 रूपये कम में बिक रहा है जिसकी वजह से अगले हफ्ते से एलपीजी के दाम बड़ सकते है.एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम कितने बढ़ेंगे अभी इस विषय पर कोई भी आधिकारिक जानकारी हासिल नहीं हुई है,जल्द सरकार इस पर जानकारी देगी। इससे पहले इसी महीने 6 अक्टूबर को गैस के दाम 15 रूपये बड़े थे. आपको बता दे दिल्ली और मुंबई में गैस-सिलेंडर के दाम 899 रूपये है.वही कोलकत्ता में यह 926 रूपये तक पहुंच गई है. देश में सभी को इसी दर से 12 गैस-सिलेंडर सभी पात्र परिवारों को मिलते है.