नई दिल्ली: हाल ही में साल 2021 का बजट सामने आया है. जिसमें हार बार की तरह आम इंसान को कोई राहत नहीं दी गई है. इस बीच आम आदमी की जेब पर महंगाई का एक और झटका केंद्र सरकार ने दे दिया है. दरअसल, आज रसोई गैस सिलेंडर पर 25 रुपये की बढ़त हुई है. जिसका सीधा असर रसोई बजट पर पड़ने वाला है. बता दें कि गुरुवार की सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के भाव में इजाफा कर दिया है. आज से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. वहीं, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 6 रुपये तक घटाए गए हैं. आज की कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कुकिंग गैस की कीमत 719 रुपये हो गई है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, 4 फरवरी से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कुकिंग गैस की प्रति सिलेंडर कीमत 719 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये, मुंबई में 719 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था. लेकिन आज कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम छह रुपये प्रति सिलेंडर घट गए हैं
बता दें कि इस साल में मंहगाई की दरें बढ़ती हुई बताई गई हैं. कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनेक प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को मंहगाई का सामना करना पड़ सकता है.
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…