नई दिल्ली. गैस उपभोक्ता के लिए बड़ी खुशखबरी है. तेल विपणन कंपनियों ने सात महीने में पहली बार सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है. शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में 6.52 रुपये की कटौती की गई है. जबकि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत में 133 रुपये की कटौती की गई है. गैस सिलेंडर की कीमत की कटौती आज आधी रात से लागू होगा.
गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वजन वाले सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 500.90 रुपये में मिलेगी. अभी इसकी कीमत 507.42 रुपये थी. वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर जो अभी ग्राहकों को 942.50 रुपये में मिला करता था वो आज आधी रात के बाद से 809.50 रुपये में मिलेगा. घरेलू गैस की कीमत में की गई यह कटौती केवल राजधानी दिल्ली के लिए की गई है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया कि इंटरनेशनल मॉर्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में सुधार के कारण गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. गौरतलब हो कि मई 2018 के बाद यह दूसरा मौका है जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई हो. मई से लेकर नवंबर तक के सात महीने के समय में गैस सिलेंडर क कीमत सात बार बढ़ाई गई. इसी महीने (नवंबर) में गैस सिलेंडर की कीमत दो बार बढ़ाई गई थी.पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के करीब आने की वजह से कीमत में की गई इस कटौती से करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…