एलपीजी सिलेंडर: महंगाई की एक और मार, आज 104 रुपये महंगा हो गया गैस सिलेंडर

नई दिल्ली: मई महीने के पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। एलपीजी के दाम में ₹104 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़त घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 120.50 रुपये बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडरहो गई है। इससे पहले 1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये बढ़ाए गए थे।

राहत की बात यह है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है इससे आम नागरिकों को बढ़ती महंगाई से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का सिलेंडर 949.5 रुपये का है। जबकि कोलकत्ता में 976, मुम्बई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 965.50 रुपये में मिल रहा है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम इस प्रकार है

दिल्ली- 2,355 (102 रुपये बढ़कर)
मुम्बई- 2,307 (102 रुपये बढ़कर)
कोलकत्ता- 2,455 (104 रुपये बढ़कर)
चेन्नई- 2,508 (102 रुपये बढ़कर)

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

Bharat Gasbusiness newsbusiness news in hindicheaper and dearerHP GasIndane Gaslpg cylinderlpg cylinder price hikeLPG Gas Cylinderlpg gas cylinder price
विज्ञापन