नई दिल्ली: मई महीने के पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। एलपीजी के दाम में ₹104 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़त घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस […]
नई दिल्ली: मई महीने के पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। एलपीजी के दाम में ₹104 प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़त घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 120.50 रुपये बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडरहो गई है। इससे पहले 1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये बढ़ाए गए थे।
राहत की बात यह है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है इससे आम नागरिकों को बढ़ती महंगाई से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का सिलेंडर 949.5 रुपये का है। जबकि कोलकत्ता में 976, मुम्बई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 965.50 रुपये में मिल रहा है।
दिल्ली- 2,355 (102 रुपये बढ़कर)
मुम्बई- 2,307 (102 रुपये बढ़कर)
कोलकत्ता- 2,455 (104 रुपये बढ़कर)
चेन्नई- 2,508 (102 रुपये बढ़कर)