Commercial LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने अक्टूबर की शुरुआत होने के साथ ही ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. आज यानी 1 अक्टूबर, 2023 से नई दरें लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में […]
Commercial LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने अक्टूबर की शुरुआत होने के साथ ही ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. आज यानी 1 अक्टूबर, 2023 से नई दरें लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1731.50 रुपये हो गया हैं।
वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो राजधानी कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की दर में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है, यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमत में 204 रुपये की बढ़त हुई है, यहां 1,482 रुपये के बजाय 1,684 रुपये हो गया हैं. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की दर में 203 रुपये की ढ़त हुई है, यहां कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये हो गया है।
आपको बता दें कि सरकार ने एक महीना पहले ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की भारी कमी की थी. जिसके बाद घरेलू एलपीजी की कीमत में 1 अक्टूबर को किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह अपने पुराने रेट की स्थिति पर बने हुए हैं. बता दें कि दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है और कोलकाता में 929 रुपये है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन