September 17, 2024
  • होम
  • LPG Cylinder Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, देशभर के सिलेंडर कीमत पर पड़ा प्रभाव

LPG Cylinder Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, देशभर के सिलेंडर कीमत पर पड़ा प्रभाव

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : December 1, 2023, 9:01 am IST

नई दिल्लीः महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज भी इनकी कीमतों को रिवाइज किया गया है। तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की वृद्धि की गई है। ये कीमतें आज से लागू हो गई हैं। अब नई दिल्ली में 19 किलों सिलेंडर 1797.50 रुपये कीमत पर मिलेगा।

वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये का प्राप्त होगा। दरअसल, पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़त देखने को मिली थी। इस बढ़त के बाद रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को बड़ा झटका लगा है।

महानगरों में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर के दाम?

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है। नवंबर में इनकी कीमत 1775.50 रुपये थी।

चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसके दाम 1,942 रुपये थे।

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये था।

कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी।

घरेलू सिलेंडर के दाम

बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं क्या गया है। 1 दिसंबर 2023 को भी इनकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

यह भी पढ़ें – http://Delhi : टनल से निकाले गए 41 श्रमिक पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट , सरकार को किया धन्यवाद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन