नई दिल्ली। देश में मंहगाई से परेशान लोगों को सरकार ने सोमवार यानी आज बड़ी राहत दी है। दरअसल, ऑयल कंपनियों ने रसोई गैस की दाम घटाए है। अब कमर्शियल सिलेंडर 36 रुपए कम दाम पर मिलेगा। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदवाव नहीं किया गया है। राज्यों में इतने में […]
नई दिल्ली। देश में मंहगाई से परेशान लोगों को सरकार ने सोमवार यानी आज बड़ी राहत दी है। दरअसल, ऑयल कंपनियों ने रसोई गैस की दाम घटाए है। अब कमर्शियल सिलेंडर 36 रुपए कम दाम पर मिलेगा। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदवाव नहीं किया गया है।
आज यानी एक अगस्त से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए दामों के मुताबिक, 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए में मिलेगा. वहीं, पहले इसकी कीमत 2012.50 रुपये थी। इसके अलावा कोलकाता में यह 2095.50 रुपए और देश की आर्थिक राजाधानी मुंबई में 1936.50 रुपए व चेन्नई में 2141 रुपए में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.
दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपए तक की कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 36 रुपए प्रति सस्ता होने का मुख्य रुप से फायदा होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य कमर्शियल यूज करने वालों को मिलेगा.
बता दें कि ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भले ही भारी कटौती की हो, लेकिन घरलू सिलेंडर की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है। 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पुराने ही दाम पर मिल रहा है। गौरतलब है कि 6 जुलाई को इसकी कीमत में भारी इजाफा किया गया था। ऑयल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से इसके दाम 1000 रुपये के पार ही बने हुए हैं।