LPG Cylinder Price Hike: आम लोगों की जेब को झटका, महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर का दाम, ये होगी नई कीमत

LPG Cylinder Price Hike: देश के आम लोगों की रसौई थोड़ी और महंगी हो गई है. अब गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट की मानें तो राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलिंडर की कीमत में 144.50 रुपए का इजाफा हुआ जिसकी वजह से दाम बढ़कर 858. 50 रुपए हो गया.

Advertisement
LPG Cylinder Price Hike: आम लोगों की जेब को झटका, महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर का दाम, ये होगी नई कीमत

Aanchal Pandey

  • February 12, 2020 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने आम लोगों को झटका देते हुए गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलिंडर की कीमत में 144.50 रुपए का इजाफा हुआ जिसकी वजह से दाम बढ़कर 858. 50 रुपए हो गया.

कोलकाता में सिलिंडर का दाम बढ़कर 149 रुपए बढ़कर 896 रुपए हो गया. मुंबई में गैस सिलिंडर का दाम 145 रुपए बढ़कर 829 रुपए का हो गया. जबकि चेन्नई में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 147 रुपए बढ़कर 881 रुपए का हो गया है.

जनवरी 2020 में भी बढ़े थे दाम
साल की शुरुआत जनवरी महीने में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 19 रुपए महंगी हुई थी. दूसरी ओर फरवरी महीने में 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमतों में भी बदलाव हुआ था. वर्तमान में 19 किलों के सिलिंडर का दिल्ली में 1466 और कोलकाता में 1540 रुपए दाम है. वहीं मुंबई में 1,416 और चेन्नई में 1,589.50 रुपए दाम हैं.

सरकार की ओर से मिलती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी
वर्तमान में सरकार 14.2 किलो के रसौई गैस के एक कनेक्शन पर 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है. अगर किसी घर में इससे अधिक इस्तेमाल है तो उसे बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत चुकानी होती है. सरकार की ओर से जो कीमत बढ़ाई गई है वह बिना सब्सिडी वाले सिलिंडरों की है यानी जो 12 सिलिंडर सब्सिडी वाले मिलते हैं उनसे अलग.

Giriraj Singh on Deoband: गिरिराज सिंह ने देवबंद को बताया आंतकवाद की गंगोत्री, कहा- हाफिज सईद जैसे आतंकी देवबंद में ही पैदा होते हैं

West Central Railway Recruitment 2020: वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, wcr.indianrailways.gov.in

Tags

Advertisement