LPG Cylinder Price Cut Before Budget 2019: बजट 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को मामूली राहत देते हुए रसोई गैस के दाम घटा दिए हैं. घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 1.46 रुपये की कमी, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 30 रुपये की कमी की गई है. गुरुवार रात से नई कीमतें लागू हो गई हैं.
नई दिल्लीः मोदी सरकार ने बजट 2019 से पहले लोगों को फौरी राहत देते हुए गैस सिलिंडर के दाम में मामूली कमी की है. एक फरवरी को बजट भाषण से एक दिन पहले सरकार ने इसकी घोषणा की है. घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 1.46 रुपये की कमी, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 30 रुपये की कमी की गई है. मालूम हो कि बीते 2 महीनों के दौरान यह तीसरा मौका है कि गैस सिलिंडर की कीमत में कटौती की गई है. बीते साल एक दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलिंडर पर 6.52 और इस साल एक जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी.