LPG Cylinder Price: महंगाई से बड़ी राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये घटे

नई दिल्ली। आम जनता को महीने के पहले दिन यानी आज 1 मई को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। देशभर में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में भारी कटौती हुई है। कमर्शियल सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। देश के 4 महानगरों में यह कटौती हुई है। नए रेट्स आज यानी 1 मई से लागू हो गए हैं। तेल कंपनियों की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है।

कहां कितने का मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा।

– पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 2132 की जगह 1960.50 रुपये मिलेगा।

– देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में गैस सिलेंडर 1980 रूपये की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

– तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2021.50 रुपये में मिलेगा, पहले यह 2192.50 रुपये में मिलता था।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Tags

19 kg Commercial LPG cylinder cost19 kg Commercial LPG cylinder price19 kg Commercial LPG cylinder price slashed19 kg Commercial LPG cylinder prices19 kg LPG cylinder cost19 kg LPG cylinder cost today19 kg LPG cylinder price today19 kg LPG cylinder prices19 kg LPG cylinder prices today19kg LPG cylinder price
विज्ञापन