नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे राजधानी दिल्ली के लोगों को आज सबसे बड़ी राहत मिली है. देश की तेल विपणन कंपनियों ने माह के पहले दिन अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कमर्शियल गैस सिलेंडर में 100 रुपए सस्ता हुआ है. 1 अगस्त 2023 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपए […]
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे राजधानी दिल्ली के लोगों को आज सबसे बड़ी राहत मिली है. देश की तेल विपणन कंपनियों ने माह के पहले दिन अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कमर्शियल गैस सिलेंडर में 100 रुपए सस्ता हुआ है. 1 अगस्त 2023 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपए हो गया है. बता दें कि 4 जुलाई को गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. फिलहाल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में सिर्फ कमी की गई है. वहीं घरेलू एलजपी सिलेंडर में अभी किसी तरह की कोई बदलाव नहीं किया गया है।
राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता देें कि राजधानी में पिछले महीने की तरह घरेलू सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए है. वहीं 1 मार्च 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ था. पिछले 5 महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह की कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. मार्च से पहले जुलाई 2022 में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ था. उस वक्त घरेलू सिलेंडर के कीमत 1053 रुपए थे जो अब बढ़कर 1103 रुपए है. वहीं दिल्ली वालों को इस बात का इंतजार है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में केंद्र सरकार कटौती कर उन्हें कब राहत देगी?
यदि आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और एलपीजी सिलेंडर के दाम में खुद से चेक करना चाहते हैं तो आप https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर जाकर कर सकते हैं. आप इंडियन ऑयल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन