महंगाई से निकलता दम: राहुल गांधी ने की टैक्सी में सवारी, ड्राइवर से बातचीत का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: लोकसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी कूली तो कभी मैकेनिक की जीवन की समस्याओं को उठाते है। इस बार उन्होंने अपना काफिला छोड़कर उबर में सवारी की। इस दौरान उन्होंने उबर ड्राइवर से खुलकर बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गिग वर्कर्स […]

Advertisement
महंगाई से निकलता दम: राहुल गांधी ने की टैक्सी में सवारी, ड्राइवर से बातचीत का वीडियो वायरल

Neha Singh

  • August 20, 2024 4:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा के नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी कूली तो कभी मैकेनिक की जीवन की समस्याओं को उठाते है। इस बार उन्होंने अपना काफिला छोड़कर उबर में सवारी की। इस दौरान उन्होंने उबर ड्राइवर से खुलकर बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गिग वर्कर्स (ऐसे कर्मचारी जिनका काम अस्थायी है) के लिए काम करेंगी।

एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उबर कैब की सवारी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे ड्राइवर सुनील उपाध्याय से उनके अनुभव और समस्याओं के बारे में जानकारी लेते देखे जा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘कम आय और बढ़ती महंगाई – यह भारत के गिग वर्कर्स की दुर्दशा है। उबर की सवारी के दौरान सुनील उपाध्याय जी से चर्चा और फिर उनके परिवार से मिलकर मैंने देश में कैब ड्राइवर और डिलीवरी एजेंट जैसे गिग वर्कर्स की समस्याओं की समीक्षा की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें गिग वर्कर्स के लिए ठोस नीतियां बनाकर न्याय सुनिश्चित करेंगी और I.N.D.I.A गठबंधन संघर्ष के साथ इन नीतियों का देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।

ये भी पढ़े:- Bihar: विपक्ष के संग आए चिराग पासवान, UPSC लेटरल एंट्री के मुद्दे पर ये क्या बोले

Advertisement