रांची : झारखंड से एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. यह घटना लोहरदगा की है जहां एक नाबालिग लड़की को जान से मारने की कोशिश की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है. पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी रबानी अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार मामला यौन शोषण का है जहां पीड़िता के बयान पर महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.
बता दें कि झारखंड के लोहरदगा में एक युवक ने एक नाबालिग को पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया और कथित रूप से नाबालिग का यौन शोषण किया. जब नाबालिग को आरोपी की असलियत का पता चला तो उसने नाबालिग को जान से मारने की कोशिश की. हालांकि, महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रबानी अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 427, 379, 418, 307 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच फ़ोन पर गलत नंबर से बात शरू हुई और फिर नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर रबानी अंसारी उसे रांची के किराए के मकान में ले जाकर रहने लगा. रबानी अंसारी ने नाबालिग लड़की से अपनी पहचान छिपाई और उसने नाबालिग को अपनी पहचान बतौर साजन उरांव बताई थी. इसके बाद रबानी अंसारी ने कथित रूप से कई बार नाबालिग के साथ यौन शोषण किया. इस दौरान जब नाबालिग लड़की ने रबानी अंसारी का आधार कार्ड देखा, तो उसके असल नाम का खुलासा हुआ.
आरोपी का असली नाम सामने आने पर नाबालिग ने विरोध जताया तो आरोपी युवक द्वारा बनाया गया अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया. इसके अलावा नाबालिग को जान से मारने के लिए कुंए में भी धकेल दिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से नाबालिग अपने घर वापस लौट पाई और पूरी घटना सामने आई. नाबालिग ने महिला थाना में शिकायत दर्ज़ की. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…