अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद बुरे फंस गए हैं.
अजीत पर किसान से मारपीट करने का आरोप लगा है. युवा किसान रवि तिवारी ने अजीत पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अजीत प्रसाद ने उन्हें जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया, इसके बाद मारपीट की. फिर उन्हें एक लाख रुपये का चेक दे दिया.
पूराकलंदर में स्थित गांव पलिया रिसाली हनुमतनगर के रहने वाले रवि तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए अवधेश के बेटे पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि अकबरा में रहने वाले शीतला प्रसाद उन्हें अपनी जमीन बेचना चाहते थे. इसके बाद मैंने बयाना के रूप में 1 लाख रुपये उन्हें दे दिया. बाद में उन्होंने अजीत प्रसाद और लाल बहादुर के नाम पर उस जमीन का बैनामा कर दिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह कल यानी 21 सितंबर की दोपहर स्टेट बैंक सिविल लाइन के सामने खड़ी हुआ था. इस दौरान वहां अजीत प्रसाद अपने 15-20 गुंडों के साथ आता है और अपनी गाड़ी में बिठा लेता है. इसके बाद वह उन्हें मारते हुए रकाबगंज ले जाता है. फिर गाड़ी खड़ी करके जान से मारने की धमकी देता है. फिर उन्हें गाड़ी से उतार देता है. बता दें कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
मालूम हो कि अवधेश सांसद बनने से पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. अब यहां पर उपचुनाव होना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस उपचुनाव को भी जीतकर बीजेपी पर और हावी होना चाहते हैं. इस बीच सपा प्रमुख ने मिल्कीपुर को फाइनल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से टिकट देने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
सीएम योगी का बड़ा फैसला: 10 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सारी बागडोर अपने पास रखेंगे
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…