लखनऊ: 22 जनवरी का पूरे देश को इंतजार है. सभी जल्द से जल्द रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. कई बड़ी-बड़ी हस्तियां इस अवसर पर आमंत्रित हैं. इस दिन अयोध्या में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता और साधू- संतों का जमावड़ा होगा. वहीं, इस बीच मुस्लिम समाज भी एकता और सद्भावना का संदेश देने में जुटा है. नौवीं क्लास में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र रिजवान खान ने चारकोल से भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की आकर्षक पेंटिंग (Lord Ram Painting) बनाई है.
मुस्लिम छात्र ने बनाई पेंटिंग
नौवीं क्लास में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र रिजवान खान ने 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की पेंटिंग तैयार की है. रिजवान को पेंटिंग बनाना बहुत पसंद है. छात्र का कहना है कि इस पेंटिंग (Lord Ram Painting) के जरिए उन्होंने सर्व धर्म सम भाव का संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि लोगों में मजहब को लेकर किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव और तनाव नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही रिजवान ने कहा कि एक दूसरे के धर्म का सम्मान होना चाहिए.
पेंटिंग बनाने का मकसद
रिजवान ने बताया कि भगवान राम की पेंटिंग बनाने का मकसद है कि धर्म के बीच खाई मिटे. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं. छात्र ने बताया कि भगवान राम की इस पेंटिंग को तैयार करने में उन्हें दो दिन का समय लग गया.
Also Read:
- Holiday On 22nd January: क्या 22 जनवरी को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी?
- Schools Closed on 22 January: 22 जनवरी को यूपी में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, CM योगी ने दिए निर्देश