नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किले बढ़ती जा रही है। बीते शुक्रवार को सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी। वहीं, अब छापेमारी के बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. जिसके बाद वह देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते है. सीबीआई की तरफ से ये लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि आबकारी घोटाले से जुड़े बाकी आरोपियों के खिलाफ भी ये नोटिस जारी किया गया है. जिससे कि कोई भी देश छोड़कर बाहर ना जा पाए. सिसोदिया समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.
बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदया ने लुकआउट नोटिस जारी होने से ठीक पहले एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी सीबीआई छापेमारी को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को घेरते दिख रहे हैं, वो कह रहे हैं कि सीबीआई की छापेमारी गुजरात को बदनाम करने के लिए की जा रही है. सरकार एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है. इसे शेयर करते हुए सिसोदिया ने लिखा – “माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब.”
गौरतलब है कि इससे पहले 20 अगस्त की सुबह सीबीआई की एक टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली. इस दौरान सीबीआई ने जानकारी दी थी कि आबकारी नीति मामले को लेकर सिसोदिया और बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसके तहत ये छापेमारी की गई. हालांकि छापेमारी के बाद क्या निकला, ये एजेंसी की तरफ से बताया नहीं गया. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से तंज भी कसा जा रहा है, कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी छापेमारी के बाद भी सीबीआई के हाथ कुछ नहीं लग पाया.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…