Delhi Weather: देश के कई हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है। इस वजह से कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह-सुबह हुई भारी बारिश से गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। IMD ने अगले दो-तीन दिन भी बारिश की संभावना जताई है। वहीं […]
Delhi Weather: देश के कई हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है। इस वजह से कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह-सुबह हुई भारी बारिश से गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। IMD ने अगले दो-तीन दिन भी बारिश की संभावना जताई है। वहीं तेज बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। इस वजह से ITO पर लंबा जाम लग गया है। मिंटो रोड पर एक ट्रक के फंसने से जाम लग गया है।
इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक 29 और 30 जून को भी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है।
#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continuous downpour in Delhi
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/reJQPlzfbQ
— ANI (@ANI) June 28, 2024
पहली बारिश में ही दिल्ली-NCR डूब गया है। सड़कें पानी से लबालब है और इस वजह से जगह-जगह पर लम्बी जाम लगी हुई है। पानी इतना भरा हुआ है कि गाड़ियां आधी-आधी डूब चुकी है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि सुबह में दो घंटे तक मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।