नई दिल्लीः हिंदू धर्म में वर्णित शक्ति और ईवीएम के खिलाफ राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान के बाद भाजपा ने निर्वाचन आयोग का रुख करते हुए कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने इन बयानों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं।
इसके लिए भाजपा ने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा ने झूठ फैलाने के आरोप में कांग्रेस के आधिकारिक पोस्ट हैंडल को निलंबित करने के लिए एक्स को आदेश देने की भी मांग की है।
चुनाव आयोग को सौंपे आवेदन में भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा मुंबई में दो दिन पहले दिए गए बयान का हवाला दिया है। जिसमें राहुल गांधी ने हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होने और आगामी चुनाव में उसके खिलाफ असली लड़ाई का ऐलान किया था। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने राजा की असली शक्ति ईवीएम में होने की बात भी कही थी। भाजपा ने विस्तार से बताया कि किस तरह से हिंदू धर्म में शक्ति दुर्गा से जुड़ी है और शक्ति की देवी के रूप में उपासना की जाती है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक खास धर्म के लोगों का वोट हासिल करने के लिए जानबूझकर हिंदुओं की भावना को आहत करने का काम किया है। जो जनप्रतिनिधि के कानून के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध है। इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले…
अतुल सुभाष के तीन ससुराल वाले पुलिस के हिरासत में हैं. वहीं इनमें अतुल की…
बांग्लादेश चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलिकॉप्टर खरीदने पर विचार कर रहा है। इन…
एक देश एक चुनाव विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश हो गया और जेपीसी को…
SC में दाखिल जनहित याचिका में ऑनलाइन पोर्नोग्राफी पर प्रतिबंध लगाने, सार्वजनिक परिवहन में सामाजिक…
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…