Loksaha Election: सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान, पंजाब में आप-कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

नई दिल्लीः आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आप-कांग्रेस पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। इस पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति भी बन गई है। बता दें कि सीएम केजरीवाल कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के घर पर लंच करने पहुंच थे। इस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बिना भाजपा की राह आसान हो जाएगी।

मान पहले ही कर चुके थे ऐलान

सीएम केजरीवाल से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके थे। उन्होंने कहा था पंजाब में आप सभी सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है। वहीं कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी कहा था कि कांग्रेस भी यही चाहती और सभी 13 सीटों पर हम भी अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि पंजाब में अगर कांग्रेस, आप के साथ समझौता करती है तो इससे फायदा भाजपा को होगा।

अबदुल्ला भी अकेले लड़ेंगे चुनाव

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेश्नल कांफ्रेस प्रंमुख फारुख अबदुल्ला ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। अगर देखा जाए तो इंडिया गठबंधन में ज्यादा दल बचे नहीं है। नीतीश कुमार और जयंत चौधरी पहले ही गठबंधन से बाहर हो चुके है। वहीं ममता बनर्जी और फारुख अबदुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ेः          

Tags

cm bhagwant maancm kejriwalfarooq abdullahindia allinaceinkhabarlok sabha electionnc jammu kashmir
विज्ञापन