नई दिल्लीः आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि आप-कांग्रेस पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। इस पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति भी बन गई है। बता दें कि सीएम केजरीवाल कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के घर पर लंच करने पहुंच थे। इस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बिना भाजपा की राह आसान हो जाएगी।
सीएम केजरीवाल से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके थे। उन्होंने कहा था पंजाब में आप सभी सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला किया है। वहीं कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी कहा था कि कांग्रेस भी यही चाहती और सभी 13 सीटों पर हम भी अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि पंजाब में अगर कांग्रेस, आप के साथ समझौता करती है तो इससे फायदा भाजपा को होगा।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेश्नल कांफ्रेस प्रंमुख फारुख अबदुल्ला ने भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि मेरी पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। अगर देखा जाए तो इंडिया गठबंधन में ज्यादा दल बचे नहीं है। नीतीश कुमार और जयंत चौधरी पहले ही गठबंधन से बाहर हो चुके है। वहीं ममता बनर्जी और फारुख अबदुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ेः
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…