Advertisement

Loksaha Election: संजीव बालियान के गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, विपक्षी उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होना है। शुक्रवार को पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। समाजवादी पार्टी ने कई क्षेत्रों में मतदान प्रभावित होने का आरोप लगाया है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर सीट से सपा उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक ने […]

Advertisement
Loksaha Election: संजीव बालियान के गांव में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, विपक्षी उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
  • April 19, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होना है। शुक्रवार को पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। समाजवादी पार्टी ने कई क्षेत्रों में मतदान प्रभावित होने का आरोप लगाया है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर सीट से सपा उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख दिया है। पत्र के जरिये सपा प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने और भाजपा एजेंटों पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है।

सपा उम्मीदवार ने चुनाव आयोग का रुख किया

सपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक ने चिट्ठी के जरिए बताया कि मैं मुजफ्फरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार हूं। उन्होंने कहा कि संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में भाजपा के एजेन्ट पर बूथ कैपचर कर रहे हैं। मतदाताओं को मार पिटाई करके बिना वोट डाले भगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्यायहित में कुटबा कुटबी गांव में पैरा मिलट्री फोर्स तत्काल भिजवाई जाए, जिससे निष्‍पक्ष चुनाव हो सके और सभी वोट डाल सके।

कांग्रेस ने साझा की चिट्ठी

दूसरी तरफ सपा उम्मीदवार के मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजे गए इस पत्र को यूपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स पर साझा किया है। यूपी कांग्रेस ने पत्र पोस्ट कर चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा कि ऐसे होगा निष्पक्ष चुनाव ? मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के कुटबा कुटबी गांव में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी दबंगई से बूथ कैप्‍चर किया है। वहां के लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया और लोगों को मारपीट कर भगाया जा रहा है। अब अपनी आंखे खोलो और देखो कैसे निष्पक्ष चुनाव हो रहा है।

वहीं सपा की ओर से बताया गया कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों ने अब तक हुए मतदान में बढ़त बनाई हुई है। ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें और पीडीए को जिताएं।

ये भी पढ़ेः  Akhilesh Yadav कन्नौज से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, आज हो सकता है ऐलान

Rain In UAE: यूएई में भारी बारिश से त्राहिमाम, अब तक भारत और दुबई के बीच 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द

Advertisement