Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Commissioner Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा

Election Commissioner Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः लोकसभा चुवान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब लोकसभा चुनाव करीब है और किसी भी समय उसका ऐलान हो सकता है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने अरुण गोयल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बता दे कि शनिवार को जारी […]

Advertisement
Loksabha Election:लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का इस्तीफा, क्या उतरेंगे चुनावी मैदान में ?
  • March 9, 2024 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुवान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब लोकसभा चुनाव करीब है और किसी भी समय उसका ऐलान हो सकता है. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने अरुण गोयल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बता दे कि शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त नियुक्ति,सेवा की शर्ते और कार्यालय की अवधि अधिनियम 2023 की धारा 11 के खंड 1 के अनुसरण में राष्ट्रपति को 9 मार्च, 2024 से प्रभावी अरुण गोयल द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए खुशी हो रही है।

बता दें कि चुनाव आयोग जल्दी ही चुनावी तारीखों का ऐलान करने वाला है। अब अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग में 2 कमिश्नर के दो पद खाली हो गए हैं। जानकारी दे दें कि अरुण गोयल ने 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था। वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी है और इससे पहले सचिव, भारी उद्दोग मंत्रालय भारत सरकार के रुप में काम कर चुके् हैं।

इस्तीफे की वजह नहीं आई सामने 

अरुण गोयल के इस्तीफे के पीछे का कारण क्या है। इसकी कोई जानकरी सामने् नहीं आई है। वहीं शुक्रवार को ही चुनाव आयोग ने रेलवे के अधिकारियों और गृह मंत्रालय के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की थी। इसमें देशभर के सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती को लेकर चर्चा हुई थी। लोकसभा चुनाव के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में हो सकता है।

Advertisement