लखनऊ: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे नेताओं की जुबान भी बेलगाम होती जा रही है. नेता भाषायी मर्यादा को पार करते हुए एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे है. ऐसा ही एक बयान समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने रामपुर में जया प्रदा को लेकर दिया है. फिरोज खान ने कहा कि आने वाले चुनावी माहौल में रामपुर वालों की शामें रंगीन होने वाली हैं.
जया प्रदा को लेकर भद्दी टिप्पणी करते हुए फिरोज खान ने कहा कि रामपुर में शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि ‘रामपुर के लोग माशाअल्लाह अच्छे हैं सुलझे हुए हैं क्योंकि आजम खान ने इतना काम कराया है तो वोट रामपुर के लोग समाजवादी पार्टी को ही देंगे. लेकिन अपने मजे लूटने में वो कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उन्हें एक दफा मौका मिला है और वो यही करेंगें मेरे पैरों में घुंघरू बांध तो फिर मेरी चाल और ठुमके देख लो.’ फिरोज खान के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर उनसे उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.
मंगलवार को ही जया प्रदा बीजेपी में शामिल हुई हैं और उन्हें रामपुर से बीजेपी की टिकट भी मिल गई है. यानी रामपुर सीट पर आजम खान बनाम जया प्रदा का मुकाबला होगा. इससे पहले आजम खान भी जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं और फिरोज खान उनके काफी करीबी माने जाते हैं.
रामपुर सीट पर दिलचस्प बात ये है कि साल 2004 लोकसभा चुनाव में ही जया प्रदा और अमर सिंह के कहने पर आजम खान ने इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इससे पहले ये सीट राहुल गांधी की कांग्रेस की सुरक्षित सीट हुआ करती थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, देश में 7 चरणों में चुनाव का आयोजन कराया जाएगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा वहीं 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव का नतीजा 23 मई को घोषित किया जाएगा.
Jaya Prada On Azam Khan: क्यों जया प्रदा करना चाहतीं थीं सुसाइड, खुद किया बड़ा खुलासा
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…