नई दिल्लीः मणिपुर के इनर लोकसभा क्षेत्र के 11 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू हो गए हैं। मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने 11 बूथों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया था। जिसके बाद फिर से वोटिंग कराई जा रही है। दरअसल मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान कराने का ऐलान किया था। यह फैसला चुनाव आयोग के उस निर्देश पर आया जिसने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से मतदान कराने को कहा था।
जिस मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी, उसमें खुरई निर्वाचन क्षेत्रों के इरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के चार और इंफाल पूर्वी जिले के एक, उरीपोक में तीन और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक मतदान केंद्र शामिल है। जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर से गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मदतान केंद्र पर ईवीएम मे तोड़-फोड़ करने और मदतान केंद्रों पर कब्जा करने के आरोप लगे थे। मणिपुर की दो लोकसभा सीट आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर के लिए शुक्रवार को पहले चरण में मतदान हुआ था।
इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा का आरोप लगाते हुए 47 मदतान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की थी। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी और इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 36 तथा आउटर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्र पर दोबारा मदतान कराने के आदेश दिए थे।
ये भी पढ़े: PM Modi Rally: पीएम मोदी आज अलीगढ़ में भरेंगे हुंकार, सीएम योगी भी करेंगे जनसभा
आउट दिए जाने पर अंपायर पर भड़के विराट कोहली, नो-बॉल दिए जाने पर जमकर हुआ विवाद,
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…