Loksabha Election: पंजाब में प्रचार करेंगे यूपी के मुख्‍यमंत्री, 20 मई को चंडीगढ़ में मांगेंगे वोट

चंडीगढ़: पंजाब में राम नाम के सहारे नैया पार लगाने की उम्मीद से बीजेपी आगे बढ़ रही है. इसी बीच पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने यूपी के सीएम योगी से संपर्क कर पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए समय मांगा है. बीजेपी हाई कमान के मुताबिक सीएम योगी पंजाब में भी चुनावी रैली करते […]

Advertisement
Loksabha Election: पंजाब में प्रचार करेंगे यूपी के मुख्‍यमंत्री, 20 मई को चंडीगढ़ में मांगेंगे वोट

Deonandan Mandal

  • May 17, 2024 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

चंडीगढ़: पंजाब में राम नाम के सहारे नैया पार लगाने की उम्मीद से बीजेपी आगे बढ़ रही है. इसी बीच पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने यूपी के सीएम योगी से संपर्क कर पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए समय मांगा है. बीजेपी हाई कमान के मुताबिक सीएम योगी पंजाब में भी चुनावी रैली करते नजर आएंगे.

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बताया कि यूपी के सीएम योगी से पंजाब में जालंधर, लुधियाना और बटालामें तीन बड़ी चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे. जालंधर और लुधियाना में यूपी के मुख्‍यमंत्री के चुनावी रैली के पीछे का एक कारण यह भी है कि यहां बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. साथ ही यहां पंजाब का इंडस्ट्रियल हब है.

20 मई को चंडीगढ़ आएंगे सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी 20 मई को चंडीगढ़ में प्रचार करने आ रहे हैं. बीजेपी की ओर से बड़े नेताओं की यह दूसरी जनसभा होगी. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सेक्टर-27 के रामलीला मैदान में जनसभा की थी. आपको बता दें कि सीएम योगी मलोया के स्मॉल फ्लैट्स में सरकारी स्कूल के पास मौजूद खाली मैदान में बड़ी जनसभा करेंगे. यह कार्यक्रम भाजपा ने इस एरिया में इसलिए रखा है, क्योंकि यहां यूपी और बिहार के हजारों लोग रहते हैं. ऐसे बीजेपी को उम्मीद है कि सीएम योगी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement