• होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: आज पीएम मोदी सहित भाजपा के तामम दिग्गज छह राज्यों के दौरे पर, वोटरों को साधने की कोशिश

Loksabha Election: आज पीएम मोदी सहित भाजपा के तामम दिग्गज छह राज्यों के दौरे पर, वोटरों को साधने की कोशिश

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार के अलग-अलग हथकंडे अपना रही हैं। इसी क्रम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री का भीनमाल जाने का कार्यक्रम तय है। खबरों के मुताबिक जालौर के सिरोही लोकसभा सीट पर भाजपा […]

Loksabha Election: आज पीएम मोदी सहित भाजपा के तामम दिग्गज छह राज्यों के दौरे पर, वोटरों को साधने की कोशिश
inkhbar News
  • April 21, 2024 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव-2024 के लिए तमाम राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार के अलग-अलग हथकंडे अपना रही हैं। इसी क्रम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री का भीनमाल जाने का कार्यक्रम तय है। खबरों के मुताबिक जालौर के सिरोही लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे।

यह सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि भाजपा का मुकाबला पूर्व सीएम के बेटे से हो रहा है। लुंबाराम चौधरी के सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को मौका दिया है। वहीं रैली दोपहर दो बजे होगी।

पीएम मोदी 11 साल बाद बांसवाड़ा में करेंगे रैली   

इसके अलावा पीएम मोदी दक्षिणी राजस्थान की सबसे हॉट सीट में एक- डूंगरपुर-बांसवाड़ा में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली का समय शाम करीब चार बजे से प्रस्तावित है। भाजपा के मुताबिक पीएम मोदी रविवार को बांसवाड़ा जिला मुख्यालय में कॉलेज मैदान पर विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। खबरों के अनुसार पीएम मोदी 11 साल बाद बांसवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले गुजरात के सीएम रहते मोदी ने कुशलबाग मैदान में भाजपा की रैली को संबोधित किया था।

अमित शाह का भी कार्यक्रम तय

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी कई राज्यों में होगा। शाह रविवार को पश्चिम बंगाल, बिहार और असम का दौरा करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार शाह रविवार सुबह करीब 11 बजे दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं शाह असम की सिलचर लोकसभा सीट पर भी चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सिलचर में शाह डीएसए स्टेडियम से शुरू कर अंबीकापट्टी प्वाइंट तक रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई शीर्ष भाजपा नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेः UP Board 10th Result: कुछ देर में जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स से डायरेक्ट करें चेक                            

AAP नेता संजय सिंह ने तिहाड़ प्रशासन पर लगाए आरोप, पूछा- केजरीवाल को क्यों नहीं दी जा रही इंसुलिन?