नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस चुकी है। दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली सूची जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इस बीच रविवार यानी 10 मार्च को विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है। सहयोगी दल टीएमसी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों का ऐलान किया।
टीएमसी ने डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, अलीपुरद्वार से राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाई, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र, बहरामपुर से युसूफ पठान, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, राणाघाट से मुकुल मणि अधिकारी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, बशीरघाट से नुसरत जहां, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को बहरामपुर से टिकट दिया गया है। बता दें कि वह आईपीएल में कोलकाता की टीम से खेल चुके हैं।
दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, दमदम से सौगत रॉय, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, हुगली से रचना बनर्जी को भी टिकट दिया गया है।
एनआरसी को लागू नहीं होने देंगेः टीएमसी
बता दें कि कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में टीएमसी की ‘ब्रिगेड जनसभा’ का आयोजन किया गया। तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 के चुनाव अभियान का आगाज किया। सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जन गर्जन सभा नामक इस विशाल रैली में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एनआरसी लागू होने नहीं देंगे। मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 प्रत्याशियों को सामने लेकर आऊंगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…