Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: टीएमसी ने किए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, युसूफ पठान को भी टिकट

Loksabha Election: टीएमसी ने किए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, युसूफ पठान को भी टिकट

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस चुकी है। दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली सूची जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इस बीच रविवार यानी 10 मार्च को विपक्षी गठबंधन को […]

Advertisement
Loksabha Election: टीएमसी ने किए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, युसूफ पठान को भी टिकट
  • March 10, 2024 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस चुकी है। दो मार्च को भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली सूची जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इस बीच रविवार यानी 10 मार्च को विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका लगा है। सहयोगी दल टीएमसी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों का ऐलान किया।

टीएमसी ने इनको भी दिया टिकट

टीएमसी ने डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, अलीपुरद्वार से राज्यसभा सांसद प्रकाश चिक बड़ाई, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र, बहरामपुर से युसूफ पठान, रायगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, राणाघाट से मुकुल मणि अधिकारी, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, बशीरघाट से नुसरत जहां, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को बहरामपुर से टिकट दिया गया है। बता दें कि वह आईपीएल में कोलकाता की टीम से खेल चुके हैं।

दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, दमदम से सौगत रॉय, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, हुगली से रचना बनर्जी को भी टिकट दिया गया है।

एनआरसी को लागू नहीं होने देंगेः टीएमसी

बता दें कि कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में टीएमसी की ‘ब्रिगेड जनसभा’ का आयोजन किया गया। तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 के चुनाव अभियान का आगाज किया। सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जन गर्जन सभा नामक इस विशाल रैली में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एनआरसी लागू होने नहीं देंगे। मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 प्रत्याशियों को सामने लेकर आऊंगी।

Advertisement