नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचातानी जारी है। गठबंधन के दल आम आदमी पार्टी, टीएमसी से लेकर सपा तक सभी कांग्रेस को आंख दिखा रही है। पंजाब में पहले ही सीएम मान सभी 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं। वही दिल्ली में 3-4 के फॉर्मूले पर बात […]
नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचातानी जारी है। गठबंधन के दल आम आदमी पार्टी, टीएमसी से लेकर सपा तक सभी कांग्रेस को आंख दिखा रही है। पंजाब में पहले ही सीएम मान सभी 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं। वही दिल्ली में 3-4 के फॉर्मूले पर बात चली रही है। इसके अलावा ममता बनर्जी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। इस सब के बीच कांग्रेस ने यूपी में सपा से 20 सीटों की मांग कर दी है। इससे पहले अखिलेश ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऐलान किया था।
यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच 11 सीटों पर सहमती बन चुकी है लेकिन अब कांग्रेस फिर से 20 सीटों की मांग कर दी है। अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें देने का ऐलान पहले ही कर दिया था। वहीं दोनों दलों के बीच सीटों का औपचारिक ऐलान जल्द होगा। वहीं बिहार में जदयू के इंडिया गठबंधन से बाहर जाने के बाद सीट शेयरिंग को लेकर नए सिरे से विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ेेेेेेेेः