September 8, 2024
  • होम
  • Loksabha Election: कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

Loksabha Election: कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 31, 2024, 12:34 pm IST

नई दिल्लीः अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय शोषित समता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कुशीनगर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स पर दी। साथ ही अपनी पार्टी से उम्मीदवार को भी उतार दिया है। उन्होंने देवरिया सीट से एस.एन चौहान को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है।

क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन के दिन यानी 22 फरवरी से लेकर आज तक इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने और जीताने का प्रयास करता आ रहा हूं। इसी क्रम में हमने देशवासियों से समक्ष संविधान बचाओं-भाजपा हटाओ का नारा दिया था।

इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में यूपी की दोनों बड़ी पार्टी के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई और मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और इंतजार करता रहा कि उस पर निर्णय होगा लेकिन आज तक उस मुद्दों को लेकर कोई उत्तर नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि लंबी प्रतिक्षा के बाद कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रुप में जनता को समर्पित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि देवरिया से एस.एन चौहान प्रत्याशी होंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन