नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। मंच पर संभल से पूर्व मंत्री अकीलु्र्रहमान, जुगल किशोर वाल्मीकी मौजूद रहेंगे। वहीं मौजूदा सांसद एसटी हसन को लेकर स्सपेंस बना हुआ है क्या वो मुरादाबाद जाएंगे या नहीं।
मुरादाबाद सांसद एसटी हसन ने कहा कि मैं अखिलेश के सम्मान में वहां जाऊंगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा के लिए चुनाव प्रचार नहीं करुंगा। लोग निराश हैं, अगर मैं प्रचार करुंगा तो उन्हें फिर से निराशा होगी।
रविवार यानी 14 अप्रैल को अखिलेश यादव जीआईसी मैदान में मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में जनसभा करने के लिए जा रहे हैं। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जनसभा में भारी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। भी़ड़ जुटाने की जिम्मेदारी पांच विधायकों को दी गई है।
जनसभा की तैयारी देखने के लिए शनिवार यानी 13 अप्रैल को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि अखिलेश यादव दोपहर तक जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव कुछ देर वहां ठहरेंगे। इसके अलावा पार्टी से नाराज चल रहे एटी हसन को मनाने के लिए अखिलेश यादव के साथ मंच पर बुलाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः Sanjeev Balyan Exclusive: तीसरी बार जिताएगी जनता, बालियान ने खाप पंचायत पर कही बड़ी बात
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…