Loksabha Election: सपा ने जारी की 11 और उम्मीदवारों की सूची, अफजाल अंसारी को इस सीट से टिकट

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। सूची में एक नाम की काफी चर्चा की हो रही है। सपा ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से मैदान में उतारा […]

Advertisement
Loksabha Election: सपा ने जारी की 11 और उम्मीदवारों की सूची, अफजाल अंसारी को इस सीट से टिकट

Sachin Kumar

  • February 19, 2024 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। सूची में एक नाम की काफी चर्चा की हो रही है। सपा ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से मैदान में उतारा है। वहीं जयंत चौधरी के गढ़ मुज्जफरनगर से भी सपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए है। इससे साफ हो गया है कि सपा और रालोद की राहें अलग हो गई है। हालांकि सपा की कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक नतीजे सामने नहीं आए हैं।

किस सीट से कौन उम्मीदवार

सपा ने मुज्जफरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

पहले जारी हो चुकी 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

इससे पहले सपा ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया था। जिसमें संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क, फिरोजबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य,बंदायू से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अन्नु टंडन,लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, बस्ती राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है।

ये भी पढ़ेः      

Advertisement