नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार यानी 6 अप्रैल को चेन्नई के वेपेरी जिले में वाईएमसीए सभागार में मध्य चेन्नई के भाजपा प्रत्याशी विनोज पी सेल्वम के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। साथ ही अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह […]
नई दिल्लीः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार यानी 6 अप्रैल को चेन्नई के वेपेरी जिले में वाईएमसीए सभागार में मध्य चेन्नई के भाजपा प्रत्याशी विनोज पी सेल्वम के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। साथ ही अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विरोध में बोलने वाले विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के महत्व पर भी अपनी बात रखी।
इस देश में ऐसे राज्य भी हैं, जहां इंडी गठबंधन के सहयोगियों ने जय श्री राम कहने पर लोगों की हत्या कर दी। यह पश्चिम बंगाल और केरल में हुआ। आज यह हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम यहां भगवान राम के चरणों में सिर झुकाए खड़े हैं। जानकारी दे दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को हुआ था, जिसमें देश की हजारों नामचीन हस्तियां और नेता मंत्री शामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कितने आए, कितने गए।
इस बीच राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी 6 अप्रैल को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का इस हद तक विरोध किया कि उसने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले पार्टी के एक सदस्य को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।