नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टी कमर कस चुकी है। वहीं एनडीए और इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग का दौरा शुरु हो चुका है। इसी बीच आईटीवी नेटवर्क द्वारा किए गए एक सर्वे में पीएम मोदी और भाजपा के लिए अच्छी खबर आई है। वहीं सर्वे में अमेठी और रायबरेली को लेकर भी प्रश्न किए गए। जहां पर जनता ने अपनी राय रखी है। आइए नजर डालते है सर्वे पर।
1.लोगों से पहला सवाल पूछा गया कि क्या काशी से पीएम मोदी फिर से लोकसभा के लिए चुने जाएंगे
इस सवाल के जवाब में 85.16 फीसदी लोगों ने कहा कि हां पीएम मोदी काशी से जीतेंगे। वहीं 11.86 प्रतिशत लोगों ने ना कहा और 2.98 फीसदी लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते।
2.सर्वे में दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के 370 सीट वाले मिशन में भाजपा उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें जीतेगी
इस सवाल को लेकर 26.69 फीसदी लोगों ने कहा कि सभी 80 सीटे। वहीं 46.18 फीसदी जनता ने कहा कि 70 से ज्यादा। इसके अलावा 23.30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि 60 से ज्यादा। वहीं 3.83 फीसदी लोगों कुछ भी कहने से मना कर दिया।
3.सर्वे में तीसरा सवाल पूछा गया कि क्या सनतान का विरोध कर विपक्ष पीएम मोदी की राह आसान कर रहा है
इस प्रश्न का जबाव देते हुए 73.72 फीसदी लोगों ने कहा कि विपक्ष सनातन का विरोध कर पीएम मोदी की राह को आसन कर रहा है। वहीं 19.49 फिसदी लोगों ने इस बात से इनकार कर दिया और 3.83 फीसदी लोगों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
4. सर्वे का चौथा और आखिरी सवाल पूछा गया कि क्या मोदी की आंधी में अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का सूपरा साफ हो जाएगा
इस प्रश्न का उत्तर देते हुए 66.52 फीसदी लोगों ने कहा हां अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार आउट हो जाएगा। वहीं 18.22 फीसदी लोगों ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। इसके अलावा 15.26 फीसदी लोगों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…