नई दिल्लीः एनसीपी ( शरद गुट ) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सुप्रिया सुले का है। जिनको बारामती लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। बारामती सीट पर भाभी-ननद की लड़ाई इसके अलावा […]
नई दिल्लीः एनसीपी ( शरद गुट ) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सुप्रिया सुले का है। जिनको बारामती लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा अमर काले को वर्धा से, भास्कर को दिंडोरी से, अमोल काल्हे को शिरुर से, निलेश लंके को अहमदनगर से, बजरंग सोनवर्ण को बीड से, सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे को भिवंडी से, शशिकांत शिंदे को सतारा से और श्रीराम पाटिल को रावेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि बारामती सीट पर ननद-भाभी की लड़ाई है। सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ने वाली हैं।
ये भी पढ़ेः Lok Sabha Election: कांग्रेस नेताओं की ‘बदजुबानी’ पर EC का एक्शन, खरगे को भेजा नोटिस