Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: राहुल गांधी को फिर से वायनाड से टिकट, अब अमेठी किसके हवाले ?

Loksabha Election: राहुल गांधी को फिर से वायनाड से टिकट, अब अमेठी किसके हवाले ?

नई दिल्लीः कांग्रेस ने शुक्रवार यानी 8 मार्च को लोकसभा चुनाव लेकर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनावी मैदान में है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का संस्पेंस बढ़ गया है। इससे पहले यह अटकलें […]

Advertisement
राहुल गांधी
  • March 8, 2024 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः कांग्रेस ने शुक्रवार यानी 8 मार्च को लोकसभा चुनाव लेकर उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें राहुल गांधी एक बार फिर से वायनाड से चुनावी मैदान में है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद अमेठी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का संस्पेंस बढ़ गया है। इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी वायनाड की सीट छोड़कर अमेठी में चुनावी मैदान में कूदेंगे।

अमेठी को लेकर पिछली कई दिनों से इस बात की सुगबुगाहट आ रही थी कि राहुल गांधी की अमेठी में बतौर प्रत्याशी वापसी हो सकती है। बता दें कि अमेठी और रायबरेली को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। राहुल गांधी खुद इस सीट पर 2004, 2009 और 2014 तक सांसद रह चुके हैं। 2019 में उन्होंने अमेठी के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि राहुल गांधी क्या इस बार अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

प्रदेश अध्यक्ष कर रहे दावें

कांग्रेस की लिस्ट में उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में भी इस बात की संभावना अभी बनी हुई है कि वह इस बार भी दो सीट से ताल ठोक सकते हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कई मौकों पर यह दावा कर चुके हैं कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में होंगी।

 

Advertisement