Loksabha Election: सपा में नहीं थम रहा टिकट बदलने का सिलसिला, बंदायू के प्रत्याशी बदले गए

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी में प्रत्‍याशि‍यों के फेरबदल का दौर जारी है। अब खबर है कि बदायूं लोकसभा सीट पर भी अखि‍लेश ने उम्मीदवार बदल दिया है। सूत्रों के मुताबिक बदायूं से अब शि‍वपाल यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव चुनावी मैदान में होंगे।

शिवपाल यादव बदायूं से नहीं लड़ना चाहते हैं चुनाव

बता दें, बदायूं से शिवपाल यादव खुद यहां से चुनाव न लड़कर बेटे आदित्य को ही आगे बढ़ाते दिखते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पिछले सात दिनों के प्रचार अभियान के दौरान 40 नुक्कड़ सभाएं या जनसभाएं हुईं, जिनमें पांच में शि‍वपाल ने मंच साझा किया। बाकी 35 कार्यक्रमों की कमान खुद आदित्य यादव ने संभाली थी। मंच और माइक, दोनों ही आदित्य के हवाले रहे।

बता दें, संसदीय क्षेत्र में इस चर्चा की बुनियाद सपा के महासचिव, जसवंतनगर से विधायक और स्थानीय प्रत्याशी शिवपाल यादव के बयान से ही पड़ी थी। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि बदायूं की जनता युवा नेतृत्व चाहती है। ऐसे में वह बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं, जिस पर अंतिम फैसला नेतृत्व को लेना है। इस बयान के बाद क्षेत्र में उनकी सक्रियता पर बहस छिड़ गई।

बदायूं से आदित्य यादव का नाम तय

समाजवादी पार्टी ने फरवरी में धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन इसके बाद टिकट काट दिया। वहीं धर्मेंद्र के स्थान पर शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया गया था। उन्होंने कुछ दिन प्रचार अभियान को गति दी लेकिन इसके बाद आदित्य यादव का नाम आगे बढ़ाया। सूत्रों के मुताबिक अब आदित्य यादव का नाम फाइनल हो चुका है।

ये भी पढ़ेः अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, कई दिनों से लापता अब्दुल अरफात का शव बरामद

Tags

Aditya Yadavakhilesh yadavBadauninkhabarloksabaha electionshivpal yadav
विज्ञापन