Loksabha Election: नगीना में जमघट, सीएम योगी गरजेंगे, आकाश आनंद दिखाएंगे बीएसपी की ताकत

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदपुर और नगीना में आज यानी 6 अप्रैल को आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इन सभाओं के जरिए सीएम योगी बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद सदर की विधानसभा सीटों पर चुनाव को धार देने का काम करेंगे। दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद […]

Advertisement
Loksabha Election: नगीना में जमघट, सीएम योगी गरजेंगे, आकाश आनंद दिखाएंगे बीएसपी की ताकत

Sachin Kumar

  • April 6, 2024 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदपुर और नगीना में आज यानी 6 अप्रैल को आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इन सभाओं के जरिए सीएम योगी बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद सदर की विधानसभा सीटों पर चुनाव को धार देने का काम करेंगे। दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी शनिवार को नगीना में जनसभा करेंगे।

जानें सीएम योगी का कार्यक्रम

एक साथ अलग-अलग पार्टी के जनसभा होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दी गई है। वहीं आज पुलिस की अग्निपरीक्षा होगी। इसके लिए शुक्रवार को डीआइजी ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का हेलीकॉप्टर शनिवार यानी 6 अप्रैल को दोपहर एक बजे गुलाब सिंह डिग्री कालेज में बने हेलीपेड पर उतरेगा। जिसके बाद 1.10 बजे मुख्यमंत्री हिंदू इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा को संबोधित करने के बाद वह 2.20 बजे वह हेलीकाप्टर से नगीना जाएंगे। वहीं 2.55 बजे उनका हेलीकाप्टर एलआरएस कालेज में हेलीपेड पर उतरेगा। तीन बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 4.40 बजे वह सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जिले में करीब साढ़े ती घंटे रहेंगे। इन जनसभाओं के जरिए मुख्यमंत्री जहां कार्यकर्ताओं को प्रात्साहित करेंगे।

चुनाव को धार देने का काम करेंगे

वहीं जिले की लोकसभा सीटों पर चल रहे चुनाव को धार देने का काम करेंगे। पुलिस ने प्रशासन ने इन दोनों जन सभाओं की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। उधर आकाश आनंद हिंदू इंटर कॉलेज में बसपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा के व्यवस्था में भारी पुलिस बल मुस्तैद रहेगा।

Advertisement