नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से रविवार यानी 18 फरवरी 2024 को जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अगले 100 दिनों तक ऊर्जा के साथ काम करना है। वे इस दौरान एक-एक वोटर तक जाएं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता 24 घंटे देश सेवा में लगा रहता है।
दिल्ली में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर रोज देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ काम करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम में जुटने की जरुरत है।
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार का नारा लगा रहे हैं। बीजेपी ने महाघोटाले और आतंकवाद से इस देश को आजादी दिलाई है। हमलोग तो क्षत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेगी। पीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आज 18 फरवरी है, जो युवा 18 साल के हो गए हैं वह युवा 18वीं लोकसभा में मतदान करने वाले हैं। अगले कुछ दिन जुट जाना है और हर एक वोटर तक पहुंचना है।
ये भी पढ़ोः
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…