Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम की हुंकार, अगले 100 दिन जोश दिन जोश के साथ काम करना है

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम की हुंकार, अगले 100 दिन जोश दिन जोश के साथ काम करना है

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से रविवार यानी 18 फरवरी 2024 को जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अगले 100 दिनों तक ऊर्जा के साथ काम करना है। वे इस दौरान एक-एक वोटर तक जाएं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे […]

Advertisement
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम की हुंकार, अगले 100 दिन जोश दिन जोश के साथ काम करना है
  • February 18, 2024 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से रविवार यानी 18 फरवरी 2024 को जोश भरते हुए कहा कि उन्हें अगले 100 दिनों तक ऊर्जा के साथ काम करना है। वे इस दौरान एक-एक वोटर तक जाएं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन संबोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता 24 घंटे देश सेवा में लगा रहता है।

अगले 100 दिन जोश के साथ काम करना है

दिल्ली में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर रोज देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ काम करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम में जुटने की जरुरत है।

हर वोटर तक पहुंचना है

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार का नारा लगा रहे हैं। बीजेपी ने महाघोटाले और आतंकवाद से इस देश को आजादी दिलाई है। हमलोग तो क्षत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेगी। पीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आज 18 फरवरी है, जो युवा 18 साल के हो गए हैं वह युवा 18वीं लोकसभा में मतदान करने वाले हैं। अगले कुछ दिन जुट जाना है और हर एक वोटर तक पहुंचना है।

ये भी पढ़ोः    

Advertisement